motihari : ट्रक की ठोकर से बाइक सवार बैंककर्मी की मौत, ओवर ब्रिज पर आवागमन बाधित

थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर मुजफ्फरपुर टू मोतिहारी वाले ओवर ब्रिज पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार बैंककर्मी की मौत हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | December 13, 2025 10:35 PM

पीपराकोठी . थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर मुजफ्फरपुर टू मोतिहारी वाले ओवर ब्रिज पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार बैंककर्मी की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान मेहसी धरियारी के आदित्य प्रियदर्शी (35) के रूप में हुई. वे आरबीएल बैंक में बिहार झारखंड का प्रभारी थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि वह किसी विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए अपने घर से मोतिहारी जा रहा था, तभी पेट्रोल पंप और बरकुरवा के बीच ओवर ब्रिज पर पीछे से आ रहा ट्रक ठोकर मार फरार हो गया. मौके पर ही बैंककर्मी की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी. घटना को कारण अफरातफरी मच गई. और ओवर ब्रिज पर आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा. मृतक के पास से मिली कागजात से उसकी पहचान हुई. वहीं परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों के आते ही चीख पुकार मच गई. उसके बिलखने और रुदन से माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है