बकरी चराने जा रही युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बकरी चराने सरेह में जा रही युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 15, 2025 10:00 PM

मोतिहारी . मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बकरी चराने सरेह में जा रही युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. एक मनचले ने उसे रास्ते में घेर लिया. पहले छेड़खानी की, उसके बाद दुष्कर्म की नीयत से उसका हाथ पकड़ एक कमरे में ले जाने की कोशिश की. युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मनचले ने मारपीट की. घटना को लेकर युवती ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने गांव के ही सुरेंद्र प्रसाद को आरोपित किया है. युवती ने पुलिस को बताया है कि उसने डायल 112 पर फोन करने के लिए मोबाइल निकाला तो आरोपी ने छीन लिया. गले से सोने का चेन व कान की बाली छीनने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है