Motihari: वर्षों से फरार हत्यारोपित के घर की हुई कुर्की
मलाही पुलिस ने चटिया चिंतामनपुर गांव में हत्या आरोपी के घर की कुर्की रविवार को किया.
Motihari: गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने चटिया चिंतामनपुर गांव में हत्या आरोपी के घर की कुर्की रविवार को किया.हत्यारोपित चटिया चिंतामनपुर गांव का शेख उमर फारुक है जो लगभग आठ वर्षों से फरार चल रहा है..जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष करण सिंह के नेतृत्व मे स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में हत्या आरोपी के घर की विधिवत कुर्की की गई.बता दें कि सात दिसम्बर वर्ष 2018 में चिंतामनपुर गांव स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान बच्चे शोरगुल कर रहे थे.जहां मृतक के परिजनों ने बच्चों को शोरगुल करने से मना कर दिए थे.इसी दौरान आरोपियों व मृतक के परिजनों के बीच विवाद हो गया.नमाज के बाद मृतक के परिजन अपने घर लौट रहे थे,उसी दौरान रास्ते में घेरकर आरोपी शेख उमर फारुक ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पिस्टल व तलवार से प्रहार कर दिया.जहां गोली लगने शेख निहाल की मौत हो गई थी.घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.पुलिस ने कुर्की की गई समानों पर जप्त कर दिया.मौके पर मलाही पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिसबल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
