Motihari: धनौती नदी पुल निर्माण की मिली मंजूरी, हरसिद्धि व सुगौली के लोगों को मिलेगा लाभ

यादवपुर पंचायत के दूधही यादवपुर रोड में हरसिद्धि विधानसभा और सुगौली विधानसभा को जोड़ने वाली धनौती नदी पुल निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय से मिल चुकी है.

By AJIT KUMAR SINGH | August 21, 2025 6:55 PM

Motihari: हरसिद्धि . यादवपुर पंचायत के दूधही यादवपुर रोड में हरसिद्धि विधानसभा और सुगौली विधानसभा को जोड़ने वाली धनौती नदी पुल निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय से मिल चुकी है. जिससे आम जनता में खुशी की लहर है. दो वर्ष पूर्व स्थानीय लोगों ने मंत्री कृष्ण नंदन पासवान से धनवती नदी पर पुल निर्माण की मांग की गयी थी. जिस पर पहल करते हुए मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने सरकार को पत्र लिखकर ग्रामीण विभाग से पुल बनाने की स्वीकृत की मांग की, जिसके आलोक में ग्रामीण विभाग के द्वारा मंत्री कृष्ण नंदन पासवान के अनुशंसा पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली. यह धनौती नदी पुल 5 करोड़ 80 लाख की की लागत से बनेगी जिसकी लंबाई 77.440 मीटर की होगी. यह धनवती नदी पुल हरसिद्धि विधानसभा और सुगौली विधानसभा को जोड़ने वाली पुल है. इसके बन जाने से सुगौली जाने में परेशानी नहीं होगी तथा सुगौली से भटहा टिकुलिया के आम जनता को हरसिद्धि आने के लिए एक सुगम मार्ग बनेगा. इस पुल का टेंडर हो चुका है, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं मारकंडे कुशवाहा ने बताया कि आम जनता के लिए यह पुल वरदान साबित होगी. अब हरसिद्धि और सुगौली विधानसभा के लोगों को लिए यह राहत भरी खबर है. पुल के निर्माण की खबर मिलने पर अवधेश प्रसाद, नयन कुशवाहा, उमेश प्रसाद, मदन सिंह, नंदलाल सहनी, सोना लाल प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद इत्यादि लोगों ने मंत्री कृष्ण नंदन पासवान को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है