Motihari: शिविर लगाकर ऑनलाइन कराया जा रहा आवेदन

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन का काम लगातार चल रहा है.

By AJIT KUMAR SINGH | September 16, 2025 5:32 PM

Motihari: रक्सौल . मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन का काम लगातार चल रहा है. रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह के तहत जुड़ी महिलाओं के द्वारा स्वरोजगार के लिए समूह के माध्यम से आवेदन किया ही जा रहा है. जो महिलाएं समूह की सदस्य नहीं है, उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. नगर परिषद रक्सौल के द्वारा महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, जहां पर ऑपरेटर के माध्यम से महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उसको ऑनलाइन करने की कार्रवाई की जा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए जो शर्ते रखी गई है, उसमें शहरी क्षेत्र की महिलाएं यदि समूह की सदस्य नहीं है तो अभी उनसे आवेदन स्वीकार किया जायेगा. इसी को लेकर नगर परिषद के द्वारा हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, जहां पर नगर परिषद क्षेत्र की वैसी महिलाएं जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच की है, वे स्वरोजगार के लिए आवेदन कर सकती है. नगर परिषद क्षेत्र में इस योजना के जागरूकता को लेकर माइकिंग भी कराई जा रही है तथा सार्वजनिक स्थानों पर बैनर व पोस्टर भी लगाया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि यह योजना पूरी तरह से नि:शुल्क है. यदि आवेदन के नाम पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार के राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत नगर परिषद के हेल्पलाइन नंबर 18002744600 पर की जा सकती है या कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है