Motihari: जेआरएफ ऑल इंडिया में चौथा रैंक प्राप्त कर अन्नू बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

शहर की अन्नू कुमारी ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

By AMRESH KUMAR SINGH | July 23, 2025 6:05 PM

Motihari: मोतिहारी. शहर की अन्नू कुमारी ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा घोषित परिणाम में उन्हें मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए योग्य घोषित किया गया है. उसकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का वातावरण है. अमर छतौनी मोहल्ला निवासी सेवानिवृत असिस्टेंट इंजीनियर सुरेश प्रजापति और प्रतिमा प्रजापति की पुत्री अन्नु ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी से पीजी की पढ़ाई की है. यूजीसी नेट परीक्षा में अन्नु ने अपने मेहनत के बल 99.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूजीसी नेट परीक्षा के ऑल ओवर इंडिया रैंकिंग में चौथा रैँक हासिल किया है. अन्नू ने बताया कि सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान देते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. कहा कि मेंटर के रूप में इंडियन मास कम्युनिकेशन के तुसार गोयल के मार्गदर्शन में तैयारी की और प्रथम प्रयास में उसे सफलता मिली है. अन्नु महिला सशक्तीकरण से प्रभावित है. उसमें जीवन और समाज में एक नया आयाम हासिल करने की लालसा है. कहा कि वह आगे दिल्ली यूनिवर्सिटी और आइआइएमसी से पीएचडी की तैयारी में है. अन्नू ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है