Motihari: अंतरराज्जीय साइबर गिरोह का सक्रिय बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर

अंतरराज्जीय साइबर गिरोह (बॉस) का सक्रिय बदमाश अनिमेश ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया.

By AMRESH KUMAR | July 6, 2025 6:17 PM

Motihari: मोतिहारी. अंतरराज्जीय साइबर गिरोह (बॉस) का सक्रिय बदमाश अनिमेश ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया. वह सुगौली छपरा बहास का रहने वाला है. एमएस कॉलेज गेट के पास मोबाइल दुकान व साइबर कैफे चलाता है. साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि अनिमेश को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. बताते चले कि गिरोह के नौ बदमाश अबतक सलाखों के अंदर जा चुके है. 16 जून को पुलिस ने शहर के राजाबाजार सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर अंतरराज्जीय साबइर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था. उनके ठिकानों से 30 लाख कैश सहित नोट गिनने वाला मशीन, दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप, हथियार व कारतूस के अलावा पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड बरामद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है