Motihari: अजगरी पैक्स अध्यक्ष सहित सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए
अजगरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित सभी कोटि के सदस्य पद पर सिंगल नामांकन किए जाने से अध्यक्ष एवं पंचायत के सभी कोटि के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध हो गए हैं
Motihari: बंजरिया. प्रखंड के दो पंचायत क्रमशः अजगरी व चैलाहां पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों एवं समर्थकों की चहल पहल देखी गई. अजगरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित सभी कोटि के सदस्य पद पर सिंगल नामांकन किए जाने से अध्यक्ष एवं पंचायत के सभी कोटि के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध हो गए हैं. जिसकी औपचारिक घोषणा बाकी है. अजगरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित सभी कोटि के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध हो जाने पर अब प्रखंड के सिर्फ चैलाहां पंचायत में मतदान होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के अजगरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह सहित सभी कोटि के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर सिंगल नामांकन किए जाने से अध्यक्ष एवं सभी कोटि के सदस्य निर्विरोध हो गए हैं. जबकि चैलाहां पंचायत में अध्यक्ष पद पर हीरालाल प्रसाद कुशवाहा, मोहन कुमार व मैनेजर ठाकुर ने नामांकन दायर किया है. जहां 26 अगस्त को मतदान होगा, जबकि 27 अगस्त को मतगणना होगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने बताया कि दो पैक्स में चुनाव को लेकर नामांकन प्रकिया चल रहा था. इस दौरान अजगरी पैक्स से अध्यक्ष सहित सभी कोटि के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर सिंगल नामांकन हुआ है, जबकि चैलाहां में अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन दाखिल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
