Motihari: भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारत ने पहलगाम हमले का बदला आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है.

By HIMANSHU KUMAR | May 7, 2025 5:19 PM

Motihari: घोड़ासहन. ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारत ने पहलगाम हमले का बदला आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल के झरौखर बॉर्डर पर डॉग स्क्वॉड की मदद से नेपाल से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. जमुनिया एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर राजनंदन ने बताया कि एसएसबी और पुलिस ने सीमा पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है.आने जाने वाहनों,लोगों की सघन जांच की जा रही है. तलाशी और पहचान की पुष्टि होने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है.बताया कि एसएसबी जवान सीमा क्षेत्र का लगातार गश्त कर रहे है.एसएसबी चौकियों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.गौरतलब हो कि भारत ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय एयरफोर्स ने मंगलवार को आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है