Motihari : अपराधियों के बाद अब ‘””मिशन कैट’ पर मोतिहारी पुलिस
अब तक शराब तस्करों, भू-माफियाओं और कुख्यात अपराधियों के पीछे दौड़ने वाली मोतिहारी पुलिस इन दिनों एक बिल्कुल अलग और दिल छू लेने वाले मामले में जुटी है.
Motihari: मोतिहारी. अब तक शराब तस्करों, भू-माफियाओं और कुख्यात अपराधियों के पीछे दौड़ने वाली मोतिहारी पुलिस इन दिनों एक बिल्कुल अलग और दिल छू लेने वाले मामले में जुटी है. यह मामला न किसी इंसान की गुमशुदगी का है और न किसी संगीन अपराध का, बल्कि एक पालतू बिल्ले के लापता होने का है. शहर की पुलिस अब अपराधियों की जगह एक नन्हे बिल्ले की तलाश में गली-मोहल्लों में सक्रिय है. क्या है पूरा मामला? शहर के मिस्कॉट मोहल्ले में रहने वाले राजेश कुमार का पालतू बिल्ला बीते बुधवार से लापता है. परिजनों के अनुसार, बिल्ला रोज़ की तरह घर से बाहर निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. काफी इंतज़ार और खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार चिंता और मायूसी में डूब गया. परिजनों को आशंका है कि बिल्ले को किसी ने चुरा लिया है. पुलिस तक पहुँची बिल्ले की तस्वीर राजेश कुमार ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के साथ उन्होंने बिल्ले की पहचान के लिए उसकी तस्वीर भी पुलिस को सौंपी है. अब आमतौर पर अपराधियों की फोटो खंगालने वाले पुलिसकर्मी मोबाइल में बिल्ले की तस्वीर लेकर उसकी पहचान और खोज में जुटे हुए हैं. परिवार का भावुक जुड़ाव राजेश कुमार का कहना है कि वह बिल्ला उनके परिवार का सिर्फ पालतू जानवर नहीं, बल्कि घर का एक सदस्य बन चुका था. उसके अचानक गायब हो जाने से पूरे घर का माहौल उदास है. पुलिस ने शुरू की तलाश नगर इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बिल्ले की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संभावित सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
