पूर्वी चंपारण के आदित्य राज का बिहार सीनियर कबड्डी टीम में चयन
अगरवा मोहल्ला निवासी आदित्य राज का चयन स्टेट कबड्डी टीम में हुआ है.
मोतिहारी.शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी आदित्य राज का चयन स्टेट कबड्डी टीम में हुआ है. वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित 19 वीं सीनियर सर्किल राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार टीम के सहभागी बनेंगे. पूर्वी चम्पारण जिला कबड्डी संघ के सचिव भानु प्रकाश ने बताया कि खिलाड़ी आदित्य राज का चयन बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा बिहार टीम में हुआ है. इस सीनियर सर्किल राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में 14 खिलाड़ियों, एक टीम प्रबंधक और एक प्रशिक्षक की सहभागिता होनी है. कबड्डी टीम में सच्चिदानंद सत्यार्थी के पुत्र आदित्य राज का चयन होना पूर्वी चम्पारण जिला के लिए गौरव का विषय है. वह सीनियर सर्किल राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के प्रथम खिलाड़ी होंगे. कहा कि आदित्य वर्तमान में स्थानीय खेल भवन, मोतिहारी में अभ्यासरत हैं. केन्द्रीय विश्वविदयालय की ओर से भी पटना में कबड्डी खेल चुके हैं. वे मूल रूप से ढाका के भागवतपुर भलुअहिया के निवासी हैं. आदित्य के बिहार कबड्डी टीम में चयनित होने पर बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, मुख्य संरक्षक मुन्ना गिरी, डॉक्टर अजय वर्मा, कर्मात्मा पांडेय, अरविंद कुमार, धर्मवीर प्रसाद, अरुण कुमार, आशीष रंजन, टिंकू जी, अप्पू कुमार, मोहमद मुबशिर, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, रवि कुमार सिंह, अंशु यादव, अरुण गुप्ता, आदित्य पांडेय, बेनज़ीर खान, रश्मि रंजन, सौरभ कुमार, कोमल कुमारी, पूर्णिमा यादव गोपालजी मिश्र आदि ने खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
