Motihari: चिरैया.ढाका – मोतिहारी मुख्य मार्ग के मीरपुर गांव में सोमवार को एक स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई है. मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी मो. मुस्ताक के पुत्र साजिद आलम (18) के रूप में हुई है. घटना के समय वह मीरपुर नगर चौक से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में रामचंद्र प्रसाद डीलर के घर के सामने वाली गली से एक स्कॉर्पियो तीव्र गति से मेन रोड पर आ गई. जिसके कारण दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ठोकर से बाईक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को लेकर भागने में सफल रहा है. घटना के बाद चिरैया पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में ले गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. वही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था. उसके पिता मो. मुस्ताक का कहना है कि उसका पुत्र रोड किनारे खड़ा था. इसी क्रम में तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया. उसने कहा कि घटना में शामिल स्कॉर्पियो मलियाटोला के एक व्यक्ति है.जिसकी पहचान करने में पुलिस जुट गई है. इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया गया है.वहीं भाग गये स्कॉर्पियो को पहचान करने की प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
