भोज खाकर लौट रहे युवक को चाकू मारा, हालत गंभीर

बनकट गांव में मटकोर पूजा का भोज खाकर लौट रहे विपिन कुमार को बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:27 PM

मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत बनकट गांव में मटकोर पूजा का भोज खाकर लौट रहे विपिन कुमार को बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना को लेकर विपिन की मां रीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने सुरज कुमार, सोनू कुमार, विनोद कुमार दास, लालू कुमार दास, प्रमोद कुमार दास, जीत कुमार को नामजद व पांच-सात अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि विपीन सोमवार की रात बनकट के रामज्ञा दास के घर आयोजित पूजा-मटकोर में भोज खाने गया था. वापस लौते समय बीच रास्ते में पहले से घात लगाये बदमाशों ने उसे घेर लिया, उसके बाद चाकू व रड से मार उसे बूरी तरह जख्मी कर सभी फरार हो गये. बदमाशों ने पॉकेट से पांच हजार कैश भी छीन लिया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है