Motihari : जलबोझी के दौरान 20 वर्षीय युवक का नदी में डूबने से मौत

20 वर्षीय युवक महेन्द्र साह का पैर फिसल जाने से नदी में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | November 1, 2025 10:10 PM

मनिछपरा में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले था जलबोझाी का आयोजन मेहसी. थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर जलबोझी करने के क्रम में 20 वर्षीय युवक महेन्द्र साह का पैर फिसल जाने से नदी में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गयी. घटना शनिवार की है. मृतक मनी छपरा थाना चकिया निवासी इंदर साह का पुत्र महेन्द्र साह बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनिछपरा गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था, जिसमें जलबोझि के लिए श्रद्धालु मेहसी थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर पहुंच कर जलबोझि कर रहे थे. जलबोझी के क्रम में उक्त युवक का पैर फिसल गया नदी में डूब गया, नदी में डूबते देख बचाने के लिए वहां मौजूद तीन चार लोग नदी में कूद पड़े,नदी में अधिक पानी व तेज़ बहाव के कारण युवक का पता नही चल पाया. तभी लोगो ने स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना मिलते मेहसी अंचल के आर ओ कपिलदेव झा एवं मेहसी पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची. आरओ श्री झा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दिया गया है .समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम नही पहुंचपायी थी. घटना के सूचना मिलते घाट पर अफरातफरी मच गया धीरे सैकड़ो की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. मृतक के परिजन समाचार प्रेषण तक नदी के किनारे जमे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है