Motihari: ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत
अरुणा नदी रेलवे पुल के निकट सोमवार की दोपहर ट्रेन के चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई.
Motihari: घोड़ासहन. स्थानीय अरुणा नदी रेलवे पुल के निकट सोमवार की दोपहर ट्रेन के चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जितना थाना क्षेत्र के अगरवा गांव निवासी योगेन्द्र राय के पुत्र रूपेश कुमार राय के रूप में की गई हैं. परिजनों के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. मृत युवक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मामले को लेकर मृतक के पिता योगेन्द्र राय ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमे उन्होंने शव का पोस्टमार्टम नही कराने की बात कही. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
