Motihari: सीमरा से काठमांडू जा रही महिला की विमान में मौत
नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला के सीमरा एयरपोर्ट से काठमांडू जा रही एक महिला की मौत उड़ान के दौरान हो गयी.
Motihari: रक्सौल. नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला के सीमरा एयरपोर्ट से काठमांडू जा रही एक महिला की मौत उड़ान के दौरान हो गयी. बीते मंगलवार की शाम 4 बजे नेपाल के बुद्ध एयर की उड़ान से काठमांडू जा रही रौतहट जिला के फतुवा विजयपुर नगरपालिका वार्ड नंबर 11 निवासी 39 वर्षीया राज कुमारी चौधरी के मृत्यु की पुष्टि बुद्ध एयर सीमरा एयरपोर्ट के प्रमुख सुरेश रेग्मी ने की है. उन्होंने बताया कि मृतका के पति जंगबहादूर चौधरी के द्वारा अपनी पत्नी को इलाज के लिए काठमांडू ले जा रहे थे, फ्लाइट टेकऑफ होने के कुछ देर बाद उनकी पत्नी अचेत हो गयी. काठमांडू में लैडिंग होने के बाद राज कुमारी चौधरी को एयरपोर्ट के पास स्थित अस्पताल में ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बुद्ध एयर के प्रमुख श्री रेग्मी ने बताया कि मृतका का इलाज संबंधित पेपर देखने के बाद एक बांड बनवाकर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि मृतका पहले से बीमार थी और उनका यहां वीरगंज में उपचार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
