Motihari : अंतरजिला बाइक चोर गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से एक माह पूर्व चोरी की गयी अपाचे बाइक के साथ गड़हिया पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.
By SATENDRA PRASAD SAT |
April 30, 2025 10:33 PM
...
Motihari :मधुबन. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से एक माह पूर्व चोरी की गयी अपाचे बाइक के साथ गड़हिया पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश पीपरा थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव का अरूण कुमार है. चोरी की गयी बाइक को असली बाइक मालिक के द्वारा देखे जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गड़हिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पूछताछ में अरूण कुमार के द्वारा अपने साथियों के नामों का खुलासा किया गया है, जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूछताछ के बाद अरूण को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.उसके अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि 28 मार्च को मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में अपने आदमी का इलाज कराने गये रमेश राज की बाईक चोरी कर ली गयी थी, जिसको लेकर रमेश राज ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश बाईक चोरी के बाद उसका नम्बर प्लेट बदलकर खरीद बिक्री करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है