Motihari: अचानक लगी आग की घटना में लाखों का नुकसान

लक्ष्मीपुर लक्षुमनवा पंचायत स्थित सौनाहा डीह टोला में बुधवार की दोपहर लगी अचानक आग की घटना में 13 लोगों का घर, भूसौली जलकर राख हो गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | December 3, 2025 4:58 PM

Motihari: रक्सौल . प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लक्षुमनवा पंचायत स्थित सौनाहा डीह टोला में बुधवार की दोपहर लगी अचानक आग की घटना में 13 लोगों का घर, भूसौली जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया पति अलखदेव राय ने बताया कि अचानक आगलगी की घटना में अनिरूद्ध यादव, नंदा यादव, हृदया यादव, झोटी यादव, मधु यादव, विंदेश्वरी यादव, शिवलाल यादव, लालबाबू यादव, श्रीबाबू यादव, मोहन यादव, इंद्रदेव महतो, चंदा यादव आदि लोगों का घर जलकर राख हो गया है. इस दौरान घर में रखे सामान बर्तन, बिछावन, अनाज सहित लाखों रूपएं की क्षति हुयी है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के तुरंत बाद अग्निशामक विभाग की तीन गाड़ी रक्सौल से पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. वही उन्होंने बताया कि आगलगी के कारण बगल में रखे सैकड़ों बोझा धान भी जलकर राख हो गया है. घटना के बाद पलनवा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची व आग बुझाने में सहयोग की. मुखिया पति अलखदेव राय ने बताया कि इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दी गयी. कर्मचारी के द्वारा क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है. जो भी सरकारी सहायता मिलनी चाहिए उसे हर संभव दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है