Motihari: शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हरैया थाना की पुलिस ने नेपाली शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | September 30, 2025 4:39 PM

Motihari: रक्सौल. हरैया थाना की पुलिस ने नेपाली शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि हरैया थाना क्षेत्र के सैनिक रोड चंदुली पुल पर एक व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल रोककर जांच की गई तो आरोपी के पास से मैक डॉवेल्स शराब की 4 बोतल, नेपाली कस्तूरी शराब की 150 बोतल तथा एंबीशन रसियन शराब की 100 पीस तथा 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. आरोपी के द्वारा नेपाल से शराब की तस्करी कर रक्सौल बाजार में ले जाने की योजना थी, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी पन्नालाल राय के पुत्र विकास कुमार राय के रूप में की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है