Motihari: आधी रात में लगी आग से आवासीय घर जलकर खाक

पोखरा पंचायत के पोखरा गांव स्थित वार्ड संख्या 12 में बीती आधी रात अचानक आग लग जाने से एक आवासीय घर पूरी तरह जलकर राख हो गया.

By AMRITESH KUMAR | November 10, 2025 5:37 PM

Motihari: कोटवा.थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के पोखरा गांव स्थित वार्ड संख्या 12 में बीती आधी रात अचानक आग लग जाने से एक आवासीय घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, आग लगी की घटना में पोखरा गांव निवासी प्रभु महतो का घर जल कर राख हो गया. घर में रखे धान, गेहूं, कपड़ा, बर्तन, नगदी सहित अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. अचानक लगी आगलगी को लोग कुछ समझ पाते तब तक घर पूरी तरह जल गया. हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ी घटना टल गई. सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि पीड़ित परिवार को राहत दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है