Motihari: एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजकीय मध्य विद्यालय मठलोहीयार अहीर टोली विद्यालय प्रांगण में शनिवार को पर्यावरण को लेकर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | October 11, 2025 7:08 PM

Motihari: हरसिद्धि : राजकीय मध्य विद्यालय मठलोहीयार अहीर टोली विद्यालय प्रांगण में शनिवार को पर्यावरण को लेकर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि रोहित गिरी ने की. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजन श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ अमित रंजन सहायक प्रधानाध्यापक, डॉक्टर स्नेहा चौरसिया नारी शक्ति प्रमुख, नवनीत गिरी युवा शक्ति प्रमुख, हिमांशु श्रीवास्तव कचरा प्रबंधन प्रमुख डॉ. शैलेन्द्रानंद गिरि युग महाविद्यालय राष्ट्रीय संयुक्त सचिव उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर अमित रंजन ने बताया कि पेड़ हमारे लिए भगवान है, जो हमको किसी न किसी प्रकार से कुछ ना कुछ देता रहता है, जैसे पेड़ पौधे हम लोगों के जीवन के लिए अति आवश्यक है ,जो हमको स्वच्छ हवा प्रदान करती है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका छात्र एवं छात्रा सहित केदारनाथ प्रसाद सरपंच, अच्छेलाल सिंह, अख्तर अंसारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है