Motihari: मारपीट में घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत
हरदिया गांव में बीते छह जून को सड़क पर नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में घायल एक पक्ष के सैफुद्दीन अंसारी 57 वर्ष का ईलाज के दौरान मौत हो गयी है.
Motihari: छौड़ादानो : थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में बीते छह जून को सड़क पर नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में घायल एक पक्ष के सैफुद्दीन अंसारी 57 वर्ष का ईलाज के दौरान मौत हो गयी है. घटना के संबंध में बताते चलें कि हरदिया वार्ड नम्बर 12 में सड़क पर नाली का पानी बहाने को लेकर परवेज आलम और अब्दुल खालिक के बीच कहा-सुनी के बाद विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट हो गयी थी. मारपीट में कई लोग घायल हो गये थे. मामले में प्रथम पक्ष के परवेज आलम ने दूसरे पक्ष के सात लोगों को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया था. वहीं दूसरे पक्ष के अब्दुल खालिक ने भी प्रथम पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल प्रथम पक्ष के परवेज आलम के पिता सैफुद्दीन अंसारी को सदर अस्पताल मोतिहारी से पीएमसीएच में ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. वहां एक सप्ताह तक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए परिजन शुक्रवार को लखनऊ ले जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
