Motihari: रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है : एसडीओ

एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित.

By AJIT KUMAR SINGH | June 14, 2025 6:18 PM

Motihari: रक्सौल. रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है. उक्त बातें रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने रविवार को लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि लोग यह सोचते हैं कि खून देने से शरीर में कमजोरी होती है, लेकिन सच्चाई यह नहीं है खून देने से शरीर नया खून तैयार करता है, जिससे की लोगों को काम करने के लिए नयी ऊर्जा मिलती है. ब्लड बैंक मोतिहारी के तकनीकी सहयोग में आयोजित इस कैंप में जमियत-उलमा-ए-हिंद के साथ-साथ स्वच्छ रक्सौल संस्था के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही. रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसडीओ मनीष कुमार, डीएसपी धीरेंद्र कुमार, अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार, एसआरपी मेमोरियल अस्पताल के निदेशक उॉ. सुजीत कुमार , स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. रक्तदान शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए एसआरपी मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुजीत ने कहा कि रक्सौल में ब्लड बैंक की स्थापना होनी चाहकए. हमलोग के पास कई तरह के गंभीर केस आते है, उस समय मरीज के ऑपरेशन में रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है. मुझे खुशी है कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्सौल में इस कैंप का आयोजन किया गया है. इसके अलावे, शिविर में शामिल सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में भी लोगों को जागरूक कर इस तरह के आयोजन करने की बात कहीं. रक्तदान करने वाले लोगों में साबरा खातून, अनिल गुप्ता, आशीष कुमार, बब्लू कुमार सहित अन्य शामिल है. जबकि मोतिहारी ब्लड बैंक के अभिमन्यू कुमार सिंह, सौरभ कुमार, एसआरपी मेमोरियल अस्पताल चिकित्सक डॉ. संजय कुमार के अलावा अन्य अस्पताल कर्मी आशीष कुमार आदि का शिविर की सफलता में मुख्य योगदान रहा. मौके पर धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. नयाब आलम, अरविंद सिंह, पवन कुमार कुशवाहा, देवाशीष कुमार सहित अन्य अस्पताल कर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है