शाॅर्ट सर्किट से भेलवा गांव में लगी भीषण आग
भेलवा वार्ड नम्बर पांच में गुरुवार की रात शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया है.
मधुबन. भेलवा वार्ड नम्बर पांच में गुरुवार की रात शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया है. घटना में करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति राख हो गयी. आग पर काबू पाया जाता तब तक संजय सहनी व जोखन सहनी का घर व घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया. अगलगी में बच्चा देने वाली एक भैंस, पांच बकरियां, घर में रखा गया अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिछावन जलकर स्वाहा हो गया. आग पर पकड़ीदयाल व मधुबन थाने से पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ियां व ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया.इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे इस कड़ाके की ठंड में रहने को विवश हैं. राजस्व अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पीड़ित परिवार के बीच सात कंबल , प्लास्टिक सीट का वितरण किया गया है. नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
