Motihari: पिपराकोठी में पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पिपराकोठी मझरिया गांव से पांच हजार का इनामी झुन्नु सहनी पकड़ा गया.
Motihari: मोतिहारी . पिपराकोठी मझरिया गांव से पांच हजार का इनामी झुन्नु सहनी पकड़ा गया. वह मझरिया गांव का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को ही उसपर इनाम की घोषणा की थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि झुन्नु अपने घर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पिपराकोठी थाने में उसपर कांड संख्या 175-25 दर्ज है. उक्त मामले स्पीडी ट्रायल चल रहा है. जमानत लेने के बाद झुन्नु कोर्ट में कभी भी उपस्थित नहीं हुआ था. इस कारण उसपर इनाम की घोषणा की गयी थी. बताते चले कि दो जुन को झुन्नु की शादी थी, उसकी शादी में गोलू नामक युवक देसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रहा था. सूचना पर पुलिस ने पहुंच देसी पिस्टल के साथ गोलू को पकड़ लिया. उसने बताया था कि उसे देसी पिस्टल झुन्नु ने शादी में फायरिंग करने के लिए दिया था. पुलिस ने झुन्नु को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. छापेमारी में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, दारोगा शशि भूषण कुमार, धनजय कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
