Motihari: 351 फीट तिरंगे के साथ निकलेगी भव्य रैली
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा.
Motihari: केसरिया . देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली की खास बात यह होगी कि इसमें 351 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर जनसमूह शामिल होगा. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश कुमार पाठक उर्फ चूमन पाठक एवं भागवाधारी नितेश ने संयुक्त रूप से बताया कि यह रैली शाम 3 बजे सम्राट अशोक भवन परिसर से आरंभ होकर बौद्ध स्तूप होते हुए केसरिया के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पिताम्बर चौक पहुंचेगी.रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान, देश प्रेम की भावना का प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता है. कार्यक्रम की सफलता के लिए 10 अगस्त को एक बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
