Motihari: मतवाली मन में नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत

मझरिया गांव में बुधवार सुबह एक छह वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई.

By HIMANSHU KUMAR | November 5, 2025 5:03 PM

Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में बुधवार सुबह एक छह वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बच्ची की पहचान भीम सहनी की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है. वह गांव स्थित मतवाली मन में नहाने गई थी, तभी यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, सोनी कुमारी सुबह करीब सात बजे अपने साथियों के साथ मतवाली मन में नहाने गई थी. नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चली गई और डूब गई. उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबराकर घर पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्ची की खोजबीन शुरू की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी से बच्ची के शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. सोनी कुमारी अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर थी. मृतका की माता सरिता देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है