– कुल 34 करोड़ की 40 योजनाओं का किया शिलान्यास -सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने का दिया निर्देश मोतिहारी . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत शनिवार को मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान जिले को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सौगात दिया. 138 करोड़ की 30 योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं 34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यो व प्रगति यात्रा के दौरान किये गये घोषणाओं व उसकी मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. महिला आइटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया और टाटा टेक्नॉलोजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का जायजा ले पूरी जानकारी हासिल की. समीक्षा बैठक के बाद डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जीविका दीदियों की योजनाओं को ले सीएम ने कई अहम निर्देश दिये. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने 12 योजनाओं की घोषणा की थी. सभी योजनाओं की जानकारी सीएम ने ली और कार्य की प्रगति को देखा. मजुराहा में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. रक्सौल ऐयर पोर्ट के लिए जमीन भू-अर्जन का काम हो गया है और मुआवजाा का भुगतान हो रहा है. शुक्रवार व सोमवार को जनता की फरियाद सुनेंगे अधिकारी अब सभी विभागों के अधिकारी सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व सोमवार को अपने कार्यालय में बैठेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में इस बाबत आवश्यक कई आवश्यक निर्देश दिया और उसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. अधिकारी आम जनता से सीधे मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. आमजनों के साथ सम्मानजक व्यवहार हो,इसपर पूरा फोकस किया जाएगा. आवेदनों का रजिस्ट्रेशन होगा और समय पर निष्पादन होगा. आवेदन देने के बाद दौड़ने की जरूरत पीड़ित को नहीं पड़ेगी. जांच अधिकारी का मोबाइल भी दिया जाएगा ताकि शिकायतकर्ता को किसी तरह की दूसरी परेशानी न हो. मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए बार बार कार्यालय आना नहीं पड़ेगा. ऐसी व्यवस्था होगी कि प्रमाणपत्र बनने के बाद डाक से भेज दिया जाएगा. खुलेंगे बंद चीनी मिल, उद्योग पर रहेगा ध्यान बंद पड़ी मोतिहारी की चीनी मिल भी खुलेगी और वर्षो की मांग पूरी होगी. सरकार उद्योग के विस्तार को ले काफी गंभीर है और कई स्तर से काम कर रही है. बड़हरवा लखनसेन विद्यालय का भी कायाकल्प होगा. सीताकुंड व सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर का विकास हो रहा है. यानी पूर्व में भी जो घोषणाएं सीएम ने की थी, उस पर काम जारी है. मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे और इस बाबत भी विभागीय तैयारी तेज कर दी गयी है. जीविका दीदियों के स्टॉल देख खुश हुए सीएम नीतीश गांधी मैदान में जीविका दीदियों का चार स्टॉल लगाया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान स्टॉल का निरीक्षण किया और दीदियों के स्टॉल पर पहुंचे. दीदियों का आकर्षक सटॉल देख सीएम नीतीश कुमार खुश हुए. इशारों में उनकी हौसला अफजायी की और आगे भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.इस दौरान कृषि,खाद्द पदार्थ व अन्य निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया.मुख्यमंत्री ने 27429 जीविका स्वंय सहायता समूहों को आर्थिक सहायता के लिए 370 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
