Motihari : वाहन जांच के दौरान 7.44 लाख रुपया हुआ बरामद
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया स्थित एसएसटी कैम्प पर बुधवार की देर रात वाहन जांच के दौरान 7.44 लाख रुपया बरामद हुआ है.
Motihari : तुरकौलिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया स्थित एसएसटी कैम्प पर बुधवार की देर रात वाहन जांच के दौरान 7.44 लाख रुपया बरामद हुआ है. बरामद पैसे की जांच में पुलिस जुटी हुई है. बताया जाता है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एसएसटी कैम्प लक्ष्मीपुर में बनाया गया है. जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए है. इसी क्रम में देर रात वाहन जांच के दौरान दो ब्यक्ति बाइक से मोतिहारी के तरफ से तुरकौलिया की ओर आ रहे थे. संदेह होने पर उनको रोका गया. बाइक की तलाशी के दौरान उनके पास से 7.44 लाख रुपया बरामद हुआ. जब्त पैसा के बारे में पूछने पर युवकों में एक ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट कुरियर कंपनी में काम करता है. वह वसूली कर घर तुरकौलिया जा रहा था. उसका नाम मुकेश कुमार है. थानाध्यक्ष अल्का कुमारी ने बताई कि पैसे को जब्त किया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
