Motihari: सेंभुआपुर झील में डूबने से 45 वर्षीय युवक की मौत

सेंभुआपुर गांव स्थित झील में मंगलवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक अर्जुन सहनी उम्र 45 वर्ष है.

By SN SATYARTHI | November 4, 2025 4:45 PM

Motihari: डुमरियाघाट. सेंभुआपुर गांव स्थित झील में मंगलवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक अर्जुन सहनी उम्र 45 वर्ष है. जो सेंभुआपुर पंचायत के वार्ड पांच के रहने वाले लालजी सहनी का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह झील में किसी कार्य के लिए गया था. जहां वह गहरे पानी में चला गया. जहां अत्यधिक पानी होने की वजह से वह डूब गया. हादसे की जानकारी ग्रामीणों को मिलते है आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच युवक को बाहर निकाला. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी ने पहुंच घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है