motihari : 36 किलोग्राम गांजा पकड़ाया, तस्कर फरार

जितना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त करवाई में देर संध्या सीमावर्ती क्षेत्र के धेनुकी बलुआ से पश्चिम सैनिक रोड के सरेह में 36 किलोग्राम गांजा पकड़ाया.

By DIGVIJAY SINGH | December 13, 2025 10:21 PM

बनकटवा. जितना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त करवाई में देर संध्या सीमावर्ती क्षेत्र के धेनुकी बलुआ से पश्चिम सैनिक रोड के सरेह में 36 किलोग्राम गांजा पकड़ाया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि तस्कर माथे पर गांजा ले कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर सीमा सड़क की ओर आ रहा था. जैसे ही तस्कर ने पुलिस व जवानों को देखा की तस्कर खेत में गांजा फेक कर अंधेरे का लाभ उठा कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. बरामद गांजे को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है