Motihari: स्पेशल ड्राइव में 341 लोग गिरफ्तार, 241 को भेजा गया जेल

जिले में शनिवार की रात विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया.

By AMRESH KUMAR | August 24, 2025 6:12 PM

मोतिहारी . जिले में शनिवार की रात विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इस दौरान 341 लोग पकड़े गये. उसमें 241 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विभिन्न कांडों में 223 आरोपियों की गिरफ्तारी र्हु है, जबकि 34 इश्तिहार का तामिला किया गया है. वहीं छह कुर्की का निष्पादन हुआ है. जबकि वारंट में 118 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सर्वाधिक गिरफ्तारी मुफस्सिल पुलिस ने की है. मुफस्सिल पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. चकिया में 13लोगों की गिरफ्तारी हुई है. नगर पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है