Motihari: 3000 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद

चुलाई शराब को बरामद करते हुए लगभग 3000 लीटर देसी चुलाई शराब का पास विनष्ट किया .

By AJIT KUMAR SINGH | December 3, 2025 4:55 PM

Motihari: रामगढ़वा. एन्टी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) की रक्सौल व मोतिहारी टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह के नेतृत्व में थानाक्षेत्र अंतर्गत रामगढ़वा नया बस्ती में मंगलवार की शाम छापामारी कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित व निर्मित चुलाई शराब को बरामद करते हुए लगभग 3000 लीटर देसी चुलाई शराब का पास विनष्ट किया साथ ही 30 लीटर देशी चुलाई बरामद किया. बरामद पास को सैकड़ों जार में भरकर बस्ती के बगल स्थित गड्ढे की जलकुम्भी के छुपाकर रखा गया था. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नया बस्ती में भारी पैमाने पर शराब की चुलाई के लिए पास बनाकर छुपाया गया है इसी आधारपर एएलटीएफ की रक्सौल व मोतिहारी की टीम के साथ संयुक्तरुप से छापामारी की गयी इस दौरान सैकड़ों जार में रखा करीब तीन हजार लीटर पास बरामद कर उसे विनष्ट करते हुए सभी जारों को जला दिया गया. छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार, मनीष कुमार, परमा प्रसाद यादव चौकीदार नवल राय, रोशन पटेल, अवधेश पटेल सहित एएलटीएफ के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है