Motihari: 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | October 30, 2025 6:11 PM

Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47 वीं वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा के तहत चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से 15 महिलाओं व युवतियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए एसएसबी 47 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट खेम राज ने कहा कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम केन्द्र सरकार का पोषित योजना है. जो सीमावर्ती क्षेत्र के युवतियों/महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होती है. जिससे महिलाएं घरेलू स्तर पर खुद का रोजगार शुरू कर परिवार में आर्थिक सहायता प्रदान कर सकती हैं. इससे पहले भी अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम एसएसबी 47 वीं वाहिनी के द्वारा चलाए गए है. उन्होंने 30 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलता की कामना करते हुए कहा कि एसएसबी 47 वीं वाहिनी के वाइब्रेंट विलेज सेनुवरिया में चलने वाले इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर हमारे समाज की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी. मौके पर सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार घोष, मुखिया प्रतिनिधि तबरेज आलम, पैक्स प्रतिनिधि राजा सिंह, डॉ. कनिष्क कुमार सिंह सहित सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है