Motihari: भरतपुर मेडिकल कॉलेज से 250 छात्रों को वापस भेजा गया घर
नेपाल के भरतपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को एहतियात के तौर पर कॉलेज प्रशासन के द्वारा घर भेज दिया गया है.
Motihari: रक्सौल . नेपाल के भरतपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को एहतियात के तौर पर कॉलेज प्रशासन के द्वारा घर भेज दिया गया है. भरतपुर से लगभग 250 की संख्या में छात्र शुक्रवार की शाम रक्सौल पहुंचे. भरतपुर से रक्सौल बॉर्डर तक इन छात्रों को नेपाल पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से मार्गरक्षण करके लाया गया और इसके बाद भारत की सीमा पर पहुंचने के बाद भारतीय प्रशासन को सौंप दिया गया. छात्रों ने अपने स्तर से पटना और अपने-अपने घर जाने के लिए आवश्यक वाहन का इंतजाम किया था. इसको लेकर बॉर्डर पर बसें व प्राइवेट नंबर की गाड़ियां भी पहुंची थी. घोड़ासहन के छात्र यश जायसवाल ने बताया कि नेपाल में आंदोलन के वक्त हमलोग हॉस्टल में थे, हमलोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था. आंदोलन के बाद क्लास बंद है, ऐसे में हमलोगों को अभी वापस भेज दिया गया है. ऐसा कहा गया है कि अभी हालात सामान्य नहीं है, हालात सामान्य होने पर आपलोगों को बुलाया जायेगा. मुजफ्फरपुर की छात्रा निकहत प्रवीण ने बताया कि हमलोग मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में थे, वहां सुरक्षित महसूस कर रहे थे. अभी अपने देश आ गये है तो काफी अच्छा लग रहा है. अब जब हालात सामान्य हो जायेगा तो वापस कॉलेज लौटेंगे. मेडिकल के छात्रों ने नेपाली प्रशासन का सहयोग के लिए आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
