Motihari: एक ही रात मे तीन घरों से 22 लाख की भीषण चोरी
चोरों ने गोदरेज तोड़ कर डेढ़ लाख नगद सहित लगभग पन्द्रह लाख का आभूषण चुरा लिया.
Motihari: मेहसी. पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर छः व वार्ड सात नियामत गंज व नियामत गंज समदपुरा गांव में बुधवार की रात्रि घर के पीछे खिड़की का ग्रिल निकाल व मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ घर में घुसे चोरों ने गोदरेज तोड़ कर डेढ़ लाख नगद सहित लगभग पन्द्रह लाख का आभूषण चुरा लिया.नियामत गंज वार्ड नंबर सात निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि खाना खाकर सो गये थे .लगभग दो बजे रात्रि में खट खट की आवाज़ मिली तभी कमरा का दरवाजा खोल कर हॉल में आये, बगल के कमरा का गेट खोलना चाहा कमरा अंदर से बंद था. हल्ला करने पर अगल बगल के लोग आये तो देखा के घर के पीछे के खिड़की का ग्रिल निकला हुआ है. गोदरेज में रखा नगद पचास हज़ार लगभग दस लाख का आभूषण एवम अन्य कीमती सामान गायब था.
तीनो लोगो ने अलग अलग मेहसी थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.थाना अध्यक्ष सानु गौरव ने बताया कि आवेदन मिला है जांच टीम गयी है रिपॉर्ट आने पर कार्रवाई अगली कार्रवाई होगी.
दूसरी घटना-
पहली घटना से मात्र सौ ग़ज़ की दूरी पर घटी है.नियामत गंज समदपुरा वार्ड नम्बर सात गावँ निवासी पवन कुमार के घर का मुख्य दरवाजा जो रोड के सामने है का ताला तोड़ चोर घर मे घुस कर उसी स्टाइल में गोदरेज अलमीरा को तोड़ कर अलमीरा में रखे नगद आभूषण सहित लगभग दस लाख का सामान चोरी कर भागने में सफल रहे. ,घटना की रात गृह स्वामी पूरे परिवार कहीं गए हुए थे.तीसरी घटना
– दूसरी घटना के से मात्र पचास ग़ज़ की दूरी पर नियामत गंज निवासी राहुल कुमार के घरमे घटी है यहां से भी लाखों के समान की चोरी की सूचना है.गृह स्वामी राहुल कुमार घटना की रात घर पर नही थे .गुरुवार को सुबह सूचना मिलने पर घर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
