Motihari: बिजली बिल भुगतान के नाम पर 2.60 लाख रुपये की ठगी

शहर के नकछेद टोला मोहल्ला निवासी महेश कुमार अग्रवाल से साइबर फ्रॉडों ने 2.60 लाख रुपये की ठगी कर ली.

By AMRESH KUMAR | November 21, 2025 5:01 PM

Motihari: मोतिहारी . शहर के नकछेद टोला मोहल्ला निवासी महेश कुमार अग्रवाल से साइबर फ्रॉडों ने 2.60 लाख रुपये की ठगी कर ली. घटना को लेकर महेश ने साइबर थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल पर एक अंजान नम्बर से कॉल आया. कॉल रिसीव करने पर सामने वाले ने कहा वह बिजली ऑफिस से बोल रहा है. बिजली का बिल बकाया होने की बात कही.उसके बाद व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा. कहा कि लिंक पर क्लिक करने पर बिजली बिल का भुगतान हो जायेगा. महेश ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके आईसीआईसीआई के बैंक अकाउंट से पांच बार में 2.60 लाख रुपये दुसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गये. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि झारखंड के साइबर फ्रॉडों ने महेश के अकाउंट से पैसे गायब किये है. पुलिस टीम को झारखंड भेजा जायेगा. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है