Motihari: यू-19 मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ी हुए शामिल
यू-19 जिला चेस चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ शनिवार को बीडी वर्ल्ड स्कूल मोतिहारी में हुआ.
Motihari: मोतिहारी. यू-19 जिला चेस चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ शनिवार को बीडी वर्ल्ड स्कूल मोतिहारी में हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. अतुल कुमार उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शुभम कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि शतरंज एक ऐसी खेल है, जो न केवल मस्तिष्क को तेज करता है, बल्कि निर्णय क्षमता और रणनीतिक सोच को भी विकसित करता है. कहा कि इस तरह के आयोजनों से जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और शतरंज के प्रति रुचि बढ़ती है. विशिष्ट अतिथि डॉ. अतुल कुमार ने कहा कि शतरंज एक मानसिक खेल है, जो बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मोतिहारी में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिलास्तरीय शतरंज के आयोजन में 150 से अधिक खिलाड़ी खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के आयोजन सचिव विकास कुमार ने कहा कि आयोजन समिति सभी खिलाड़ियों को न्यायपूर्ण अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि यह टूर्नामेंट पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ का आधिकारिक टूर्नामेंट है और इस प्रतियोगिता में शीर्ष 4-4 स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को आगामी बिहार स्टेट यू-19 चैंपियनशिप 2025 में पूर्वी चंपारण जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदंबा जायसवाल,विश्वजीत कुमार, मनोज रंजन श्रीवास्तव, मुन्ना कुमार, रफी अहमद, एफए सिद्दीकी, वेद प्रकाश, डॉ. विनोद कापड़ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
