Motihari : नव साक्षरों की परीक्षा में 1489 परीक्षार्थी शामिल

प्रखंड के परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नव साक्षरों के लिये महापरीक्षा का आयोजन किया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | December 7, 2025 5:05 PM

मधुबन. प्रखंड के परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नव साक्षरों के लिये महापरीक्षा का आयोजन किया गया.परीक्षा में कुल 1489 परीक्षार्थी शामिल हुई, जिसमें 907 महादलित,550 अल्पसंख्यक व 32 अतिपिछड़ा समुदाय के परीक्षार्थी शामिल हुए. वही 608 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.मधुबन में कुल 2097 परीक्षार्थी है.उक्त जानकारी तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अहमद रजा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है