Motihari: पोखर में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में मचा हड़कंप

थाना क्षेत्र के जगापाकड़ पंचायत के जगापाकड़ गांव के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार को 11 वर्षीय छात्र की मौत विद्यालय प्रांगण में पोखर में डूबने से हो गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | September 11, 2025 6:42 PM

Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के जगापाकड़ पंचायत के जगापाकड़ गांव के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार को 11 वर्षीय छात्र की मौत विद्यालय प्रांगण में पोखर में डूबने से हो गयी. मृतक सतेंद्र ठाकुर का पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गयी. वहीं स्थानीय मुखिया कपिल देव राम ने बताया कि मृतक रंजीत कुमार पांचवीं का छात्र था. वह पढ़ाई करने गया था. शाम करीब 4 बजे बकरी चराने वाले ग्रामीणों ने शव को पोखर में उबलते हुए देखा तो गांव वालों को सूचना दिया. जब गांव वाले पहुंचे तो देखें कि मृतक रंजीत कुमार की मृत्यु हो चुकी थी. उसके दोस्तों ने बताया कि रंजीत विद्यालय में पढ़ाई के बाद शौच करने गया था और शौच के बाद वह पानी छूने के लिए पोखर में गया और पैर फिसल गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मुखिया कपिल देव राम ने बताया कि पैर फिसलने से ही उसकी मृत्यु हुई है. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई अजय कुमार झा को भेज गया. अजय कुमार झा ने शव को पानी से बाहर निकलवाया. उसके बाद पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजने की तैयारी की जा रही है. घटना शाम 4 की बताई जाती है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. मौके पर सरपंच शंभू गिरी, उप मुखिया जितेंद्र भगत, नरेंद्र ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर, अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

घटना के बाद गांव मे छाया मातमी

इधर, छात्र की मौत के बाद गांव में मातम छा गया. चारों ओर चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. उसकी माता इंदु देवी, पिता सतेंद्र ठाकुर का रो–रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं मृतक के दादा–दादी का भी रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है. मृतक दो भाई था. बहन नहीं है. माता इंदु देवी चिल्ला–चिल्ला कर बोल रही थी कि हमार बेटा की घटना देखकर हम जिए के मन नईखे करत, हमार अपना बेटा के संग मर जाए के सोचते बनी, इंदु देवी चिल्लाकर माथा पटक रही थी और बेटा की वियोग में प्राण देने की भी बात बोल रही है. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. गांव वाले भी इस घटना को लेकर अचंभित हैं, जो बच्चा पढ़ने गया और उसका शव पोखर में मिला. इसको लेकर काफी ग्रामीण दुखद महसूस कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है