Motihari : एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 11.65 किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
सीमावर्ती गांव खरूही के समीप से 11.65 किलो गांजा के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
Motihari : सिकरहना. एसएसबी कुंडवाचैनपुर एवं थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की देर संध्या सीमावर्ती गांव खरूही के समीप से 11.65 किलो गांजा के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. पकड़ा गया तस्कर रामाशीष राय कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का रहने वाला हैं. मामले में सहायक कमांडेंट दिव्यांश द्विवेदी ने कुंडवाचैनपुर थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रतर कार्रवाई के लिए जब्त गांजा एवं गिरफ्तार तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया हैं. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला हैं. इसको लेकर सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई गयी तो बाइक से गांजा लेकर आने के दौरान तस्कर पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
