जिले के 69 केन्द्रों पर आज से शुरू होगी 73313 परीक्षार्थियों की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, तैयारी पूरी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा सोमवार से जिले के 69 केन्द्रों पर शुरू होगी.
डीइओ ने तैयारी का लिया जायजा, वीक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश आठ बजे से शुरू होगी प्रथम पाली की इंट्री,जांच के बाद मिलेगी इंट्री प्रथम दिन दोनों पालियों में मातृभाषा की होगी परीक्षा शहर में पहुंचे परीक्षार्थी ,देखे परीक्षा केन्द्र मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा सोमवार से जिले के 69 केन्द्रों पर शुरू होगी. परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक संचालित इस परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. रविवार को सभी केन्द्राें पर सीट प्लान करने में शिक्षक व्यस्त रहे. डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने परीक्षा केन्द्राें पर पहुंच तैयारी का जायजा लिया व केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए. दो पालियों में संचालित इस परीक्षा में 73313 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा में 36878 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 36435 परीक्षार्थी शामिल होगे. प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक संचालित होगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को नौ बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों की इंट्री 1.30 बजे तक होगी. इसके बाद केन्द्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की इंट्री नहीं होगी. जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को इंट्री मिलेगी. परीक्षार्थियों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएगा, अन्यथा वे परीक्षा से वंचित हो सकते हैं. कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी के साथ-साथ संबंधित वीक्षक के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों की इंट्री करीब आठ बजे से शुरू हो जाएगी. नौ बजे के गेट बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में परीक्षार्थियों को हर हाल में नौ बजे के पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षार्थियों को एक बजे तक पहुंच जाना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा को लेकर 1.30 बजे गेट बंद हो जाएगा. परीक्षार्थियों को अपने आवास से समय के अनुरूप परीक्षा केन्द्र के लिए चलना होगा, ताकि वे समय रहते परीक्षा केन्द्र पर पहुच सके.रास्ते में ट्रैफिक की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. 150 वीक्षकों ने नहीं किया योगदान, होगी कार्रवाई परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी वीक्षकों को रविवार को अपने -अपने केन्द्र पर योगदान करना था. डीइओ ने बताया कि करीब 150 वीक्षाकों ने परीक्षा केन्द्रों पर योगदान नहीं किया है. यदि ये वीक्षक सोमवार को आठ बजे तक योगदान नहीं करते है तो उनसे जवाब -तलब करते हुए एक दिन के वेतन की कटौती की जाएगी. वहीं परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. बताया कि दस प्रतिशत अधिक वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि वीक्षकों की कमी नहीं हो. फिर भी वीक्षकों को योगदान करना अनिवार्य है. बनाए गए हैं चार आदर्श परीक्षा केन्द्र वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में चार आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.डीइओ ने बताया कि सदर अनुमंडल में जिला स्कूल, सिकराहना में उच्च विद्यालय ढाका, चकिया में बाबूलाल साह बालिका उच्च विद्यालय बारा चकिया तथा रक्सौल में शिव शंकर उच्च विद्यालय रघुनाथपुर काे आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.आदर्श परीक्षा केन्द्र जिला स्कूल के केन्द्राधीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्र की सजावट की गई है. केन्द्र पर सीट प्लान व मास्टर प्लानतैयार कर लिया गया है.प्रथम पाली के परीक्षार्थियों का सीट प्लान व्हाइट व द्वितीय पाली की परीक्षार्थियों का सीट प्लान पिंक पेपर पर किया गया है. सभी कमरे के गेट के साथ -साथ मेन गेट की सजावट फूल व गुब्बारे से की गई है. मुख्य गेट पर आदर्श परीक्षा केन्द्र का वैनर लगा दिया गया है. परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिए सेनेटरी पैड की व्यवस्था होगी. इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था की गई है. प्रथम पाली की परीक्षा में 754 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 860 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बताया कि 50 में 45 वीक्षक योगदान कर चुके है. शहर में पहुंचे परीक्षार्थी, देखा परीक्षा केन्द्र परीक्षा में शामिल होने को लेकर परीक्षार्थियों की टोली रविवार को शहर में पहुंची.अपने दोस्तों के साथ बैग लिए परीक्षार्थी अपने सगे संबंधियों के आवास या किराये के कमरों की ओर जाते दिखे. बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से परीक्षार्थियों की टोली शहर के विभिन्न मुहल्ले में जाते दिखी. वहीं परीक्षार्थियों ने अपने -अपने केन्द्र पर घुमते दिखे. परिक्षार्थियों ने बताया कि वे अपनी परीक्षा केन्द्र देख लाना चाहते थे ताकि सोमवार काे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. हालांकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
