26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-19- राष्ट्र विरोधी ताकतों का समूल खात्मे के लिए दीजिए वोट- मिथिलेश तिवारी

अंचलाधिकारी ने दिया अग्निपिड़तो को 12000 रुपए का चेक

3 मई- फोटो-11- सभा को संबाधित एनडीए प्रत्याशी बक्सर. भगवान श्री राम की शिक्षा स्थली और कर्मभूमि बक्सर के पावन धरती से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी का दिनारा विधानसभा में आपका प्रत्याशी आपके द्धार ” कार्यक्रम के अंतर्गत सोखा धाम, सुरतापुर, सैंसड, बिसी, मेदनीपुर, इंगलिशपुर, अरथु, गंजभडसरा, बकरा, गुनसेज, बसुहारी, दुबे डिहरी, खनिता तथा लिलवछ आदि गांवों में जनसंपर्क और चौपाल के माध्यम से मतदाताओं का अभिवादन कर आशीर्वाद लेने का कार्य किया. चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथलेश तिवारी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनानें एवं राष्ट्रवाद को स्थापित करने का है. साथ ही साथ राष्ट्र विरोधी ताकतों का समूल खात्मे का है. इस देश की महान जनता ने अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है. आप सभी और भारत के जनमानस को पता है कि भारत की स्मिता और अखंडता की रक्षा का जिम्मा नरेंद्र मोदी के हाथों में है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत राय, अखिलेश सिंह, ह्रदया कुशवाहा, रिंकू पाण्डेय, सतेंद्र पासवान, रामाश्रय राम, जगनारायण साह, प्रीति पटेल, श्रवण पासवान, पंकज सिंह, दिनेश सिंह, पारस पाठक, विन्धयाचल सिंह, अनिल चौबे प्रभांश राय तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वही दूसरी ओर बिहार सरकार में श्रम नियोजन मंत्री संतोष सिंह का प्रथम आगमन डुमरांव में हुआ. डुमरांव आगमन के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह के नेतृत्व में डुमरांव कोठी पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. डुमरांव आगमन के क्रम में डुमरांव के युवराज चन्द्रविजय सिंह से अनौपचारिक मुलाकात कर एनडीए समर्थित बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सहयोग करनें की अपील की. स्वागत कार्यक्रम में राजवंश सिंह लोकसभा संयोजक,संत कुमार सिंह, निर्भय राय, सुनील सिंह,आशानन्द सिंह, चुनमुन वर्मा नगर अध्यक्ष डुमरांव, राजीव पाठक ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डुमरांव,दिपक यादव, विनोद राय, रोहित सिंह तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें