Madhubani News : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, मृतक के शव के साथ लोगों ने किया सड़क जाम

दुल्लीपट्टी के वार्ड - 6 निवासी 35 वर्षीय बिनोद कुमार साह मंगलवार की शाम में जयनगर बाजार से खरिदारी कर वापसी के दौरान ट्रैक्टर से ठोकर लग गयी.

By GAJENDRA KUMAR | June 25, 2025 9:59 PM

जयनगर. दुल्लीपट्टी के वार्ड – 6 निवासी 35 वर्षीय बिनोद कुमार साह मंगलवार की शाम में जयनगर बाजार से खरिदारी कर वापसी के दौरान ट्रैक्टर से ठोकर लग गयी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को शव के पोस्टमार्टम के आने के बाद ग्रामीणों ने शव को दुल्लीपट्टी महाबीर चौक स्थित एन एच 527 बी पर रखकर प्रदर्शन करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे. मृतक के शव को बुधवार को जयनगर दरभंगा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 527 बी मुख्य पथ पर रख कर परिजनों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित स्थानीय लोग मृत युवक के परिजनों को मुआवजा देने एवं ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त करने व चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना जयनगर थाना कि पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर दुल्लीपट्टी मुखिया प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम हटवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है