Madhubani News : पीडीएस विक्रेताओं ने समस्या पर की चर्चा
प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई.
Madhubani News : फुलपरास. प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई. जिसमें महथौर पंचायत के डीलर जोगिंद्र सदाय को सर्वसम्मति से प्रखंड जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया. धर्मडीहा पंचायत के डीलर मोहन सदाय की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीलर के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में एफसीआई गोदाम फुलपरास प्रखंड मुख्यालय में होने, जून 2025 से डीलर मार्जिन मनी देने, एफसीआइ गोदाम से अनाज में वजन काफी कम देने सहित अन्य समस्याओं पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में सत्येंद्र यादव, रौशन कुमार, श्रवण कुमार, मिश्रीलाल राम, यदुवीर साफी, अमेरिका देवी, सुरेंद्र साफी, संजय कुमार राम, सुबोध पासवान, सुककुमार चौपाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
