Madhubani News : गरीब लोक हित मोर्चा की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

नगर परिषद के वार्ड 7 में बुधवार को गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन गरीब लोक हित मोर्चा की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | January 11, 2026 10:46 PM

Madhubani News : लखनौर/झंझारपुर. नगर परिषद के वार्ड 7 में बुधवार को गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन गरीब लोक हित मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक प्रदीप ठाकुर ने की. इस दौरान संगठन के विस्तार, मजबूती और जनहित से जुड़े कार्यों को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गयी. संयोजक प्रदीप ठाकुर ने कहा कि गरीब लोक हित मोर्चा समाज के गरीब, कमजोर और वंचित वर्गों के अधिकारों व हितों के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान को मजबूत करना आवश्यक है. उन्होंने संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने और सक्रिय सदस्यों की जिम्मेदारियां तय करने पर जोर दिया. इस अवसर पर आलोक कुमार, कुमार राजा, बजरंग दास, अखिल शाफि, पप्पू चौधरी, सुनील मुखिया, मगनू यादव, अरुण कुशवाहा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है