Madhubani News : मानव जीवन को ऊर्जावान बनाने की आध्यात्मिक प्रक्रिया है रुद्राभिषेक

सोमनाथ मंदिर पर हमला के 1000 वर्ष पूरा होने पर जिले के सौराठ स्थित सोमनाथ मंदिर के परेसर में आयोजित रुद्राभिषेक सह शिव पूजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | January 11, 2026 10:35 PM

Madhubani News : मधुबनी. सोमनाथ मंदिर पर हमला के 1000 वर्ष पूरा होने पर जिले के सौराठ स्थित सोमनाथ मंदिर के परेसर में आयोजित रुद्राभिषेक सह शिव पूजन हुआ. मौके पर बिहार संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि रुद्राभिषेक केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन को शुद्ध, संयमित और ऊर्जावान बनाने की आध्यात्मिक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव का अभिषेक व्यक्ति के अंतर्मन में व्याप्त नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता, शांति और आत्मबल का संचार करता है. कहा कि शास्त्रों में रुद्राभिषेक को कल्याणकारी और दुःखनाशक बताया गया है. दर्जनों संस्कृत प्रेमी, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राज नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है