Madhubani News : कोकिला – सिंघिया सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीण में आक्रोश
प्रखंड क्षेत्र स्थित कोकिला चौक से सिंगिया भाया उसौथू गांव जाने वाली सड़क की मरम्मत अधर में है.
Madhubani News : बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र स्थित कोकिला चौक से सिंगिया भाया उसौथू गांव जाने वाली सड़क की मरम्मत अधर में है. लगभग 6 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत बनाया जाना था. सड़क निर्माण से संबंधित कोकिला चौक के पास बोर्ड भी लगाया गया. जिसमें काम शुरू होने की तिथि अगस्त 2025 बतायी गयी, लेकिन सड़क मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ. जिससे लोगों में आक्रोश है. मरम्मत के अभाव में सड़क काफी जर्जर है. जिस पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है. उसे उसौथु, सादुल्लाहपुर, पोखरोनी, सिंघिया, लालपुर आदि गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए यह एकमात्र सड़क है. सड़क घोस नदी के निकट होने के कारण हमेशा बाढ़ के कारण टूट जाती है. कोकिल चौक से उसौथू गांव के बीच सड़क काफी नीचे है. उसौथू गांव के पास कमला नदी पर व कोकिला चौक के पास पीपा पुल है. इसके अलावा इस बीच में एक भी पुल नहीं होने के कारण बराबर बाढ़ के समय सड़क टूट जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
