Madhubani News : उद्घाटन के बाद भी बंद पड़ा है पीकू वार्ड

सीएचसी परिसर में 17 आयु वर्ग के बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए दो वर्ष की मशक्कत के बाद पीकू वार्ड का निर्माण कराया गया था.

By GAJENDRA KUMAR | January 11, 2026 10:55 PM

Madhubani News : बिस्फी. सीएचसी परिसर में 17 आयु वर्ग के बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए दो वर्ष की मशक्कत के बाद पीकू वार्ड का निर्माण कराया गया था. तैयार पीकू वार्ड का उद्घाटन पूरे ताम-झाम से एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ने किया था, लेकिन चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण पीकू वार्ड बंद पड़ा है. विभागीय उदासीनता के कारण पीड़ित बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसमें गंभीर रूप से बीमार 17 वर्ष तक के बच्चों का इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. इस कारण परिजन को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है. वार्ड में अभी भी ताला लटका है. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल बासित ने बताया कि गंभीर रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज में पीकू वार्ड की अहम भूमिका होती है. ठंड के कारण प्रखंड में अलर्ट जारी है. इस दौरान अगर पीकू वार्ड का संचालन जारी रहता तो लोगों को राहत मिलती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है