Madhubani News : बुक लिस्ट में नामित लाभुक से संपर्क कर किया जा रहा फार्मर रजिस्ट्रेशन

सभी पंचायत भवन व वार्डों में कैंप लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत लाभुक को इ - केवाइसी एवं किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन शोर शोर से की जा रही है

By GAJENDRA KUMAR | January 11, 2026 10:45 PM

Madhubani News : खजौली. सभी पंचायत भवन व वार्डों में कैंप लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत लाभुक को इ – केवाइसी एवं किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन शोर शोर से की जा रही है. वही चंद्रडीह पंचायत के महाराजपुर गांव में रविवार को राजस्व कर्मचारी महादेव साफी, अंचल अमीन अभिषेक कुमार, किसान सलाहकार केदार नाथ मिश्रा एवं सीएचसी संचालक संतोष कुमार ने बुक लिस्ट में नामित लाभुक किसानों का ई – केवाईसी एवं किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन किया. राजस्व कर्मचारी महादेव साफी एवं किसान सलाहकार केदार नाथ मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत छूटे हुए लाभुकों को डोर टू डोर संपर्क स्थापित कर किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ लाभुक घर से दूसरे राज्य में रोजी रोजगार करने चले जाने के कारण उक्त लाभुकों को ई केवाईसी एवं किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाने में दिक्कत आ रही है. वही खजौली अंचलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए सभी पंचायत का निरीक्षण करके बुक लिस्ट में नामित लाभुक से संपर्क स्थापित कर किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाने की मुहिम तेज कर दी गयी है. उन्होंने अंचल राजस्व कर्मी एवं किसान सलाहकार को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित तिथि तक लाभुक किसान को शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्रेशन करें. मौके पर किसान सह पंसस ललन सिंह, राज कुमार महतो, मदन मंडल, वेकल साह, दिलीप साह, विनोद कुमार साह, राजकुमार पासवान, ललन साह, ललन सिंह, उगन झा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है